
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के आदेश के चलते निगम का अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी है। इसके चलते नगर निगम की सफाई शाखा के प्रवर्तन दल ने शहर की नेहरू पैलेस मार्किट में अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों व सडक़ पर लगे काउंटर तथा एकल प्रयोग प्लास्टिक की ब्रिकी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 11 चालान कर 5500 रुपये का जुर्माना लगाया। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि शहर के बाजारों व सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा नियमित तौर पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि नगर निगम कार्यालय में अतिक्रमण को लेकर शिकायतें प्राप्त होती हैं। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण के 6 तथा एकल प्रयोग प्लास्टिक की बिक्री करने वाले 5 दुकानदारों के चालान किए गए।
उन्होंने बताया कि दुकानों के आगे सडक़ पर सामान रखने या फड़ी लगाने से सडक़ संकरी हो जाती है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने के साथ-साथ बाजारों में आने वाले नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन दल द्वारा बाजारों का रोजाना दौरा किया जा रहा है। अगर कोई दुकानदार या फड़ी वाला सडक़ पर अतिक्रमण करते पाया गया तो उसका सामान जब्त करने के साथ-साथ भारी जुर्माना भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निगम के प्रवर्तन दल द्वारा पहले भी बाजारों का दौरा किया गया है और कई बार अतिक्रमण न करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया है। परंतु फिर भी कुछ दुकानदार किराए के लालच में अतिक्रमण करवाते हैं और ग्राहकों व वाहन चालकों को परेशान करते हैं। उन्होंने पुन: चेताते कहा कि ऐसे दुकानदार अपनी इस आदत को बदल लें, अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होंगे।
प्रवर्तन दल में सफाई निरीक्षक ऊषा रानी तथा उनकी टीम मौजूद रही।