December 18, 2025
WhatsApp Image 2025-04-30 at 2.23.49 PM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेेस पार्टी एक गदार पार्टी है, कांग्रेस पार्टी एक शत्रु पार्टी है तथा कांग्रेस पार्टी पाकिस्तानवादी पार्टी है तथा इनको (कांग्रेस) तो हिन्दूस्तान में रहने का भी अधिकार नहीं है’’। उन्हांेने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेेस के लिए पाकिस्तान का बार्डर कुछ समय के खोल देना चाहिए ताकि सभी कांग्रेसी पाकिस्तान चले जाएं’’।

श्री विज आज चण्डीगढ में कांग्रेस द्वारा अपने टविटर एकाउंट पर पहले सिर गायब वाली फोटो लगाने फिर उसे हटाने के प्रकरण के बारे में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘‘सारी दुनिया में लोग और सैनिक अपने नायक का सिर ऊंचा रखते हैं तथा अपने नायक का सिर ऊंचा रखने के लिए वे बडे-बडे बलिदान भी देते हैं। लेकिन हमारे देश में कांग्रेस पार्टी ने हमारे नायक का सिर काटकर टवीट किया है जबकि ऐसा को शत्रु भी नहीं करता है’’। उन्होंने कहा कि हर कौम, हर सेना युद्ध में अपने नायक का सर ऊंचा रखते हैं, मगर कांग्रेस पार्टी ने जो घिनौनी हरकत की है, कांग्रेस ने इस युद्ध के नायक का युद्ध से पहले ही सिर काटकर टविट किया है। उन्होंने कहा कि यह देश की रक्षक पार्टी नहीं बल्कि ये देश की गद्दार पार्टी है। उन्होंने गुस्से में कहा कि इसे आज के बाद “गद्दार कांग्रेस पार्टी व शत्रु कांग्रेस पार्टी” लिखा जाना चाहिए।

*‘‘पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिलेगा जैसा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा’’- विज*

कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिलेगा जैसा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा क्योंकि जो हरकत की गई है उसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बार-बार कह चुके हैं कि इनको माकूल जवाब दिया जाएगा तथा यह पक्का है कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं तो वह जरूर होता है’’।

*प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वह देश हित के लिए कर रहे है- विज*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों ही एक बैठक में सेना को फ्री हैंड दिया है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वह देश हित के लिए कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हमेशा फौजों व अन्य अधिकारियों को अपनी काबिलियत के अनुसार काम करने की छूट दी है।

*‘‘आज देश युद्ध के मुहाने पर खडा है और ऐसे समय में सभी को एकजुटता दिखानी चाहिए’’- विज*

पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों द्वारा पानी के मुददे पर दिए ब्यानों के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘आज देश युद्ध के मुहाने पर खडा है और ऐसे समय में सभी को एकजुटता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ खडा है और ऐसे समय में आपसी विवाद को नहीं उठाना चाहिए’’। उन्होंने कहा कि ‘‘पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और इसका दायित्व भी ज्यादा बनता है और पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान साहब को अपने ब्यान को वापिस ले लेना चाहिए तथा सभी प्रांतों को इस समय एकता दिखाने की जरूरत है’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *