
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
CM सैनी ने कहा, “विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चाहेंगे, उसे सरकार की नीति के अनुसार नौकरी दी जाएगी।”
उधर, सरकार ने प्रदेश में रह रहे 460 पाकिस्तानियों को निकालने के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। CM नायब सैनी ने कल शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह का फोन आने के बाद गृह विभाग से इसकी प्लानिंग मांगी है।
सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक इनमें अधिकांश हिंदू परिवार हैं। जिन्होंने नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है लेकिन उस पर भी फैसला नहीं हो पाया है।