April 25, 2025
amit shah

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आज (25 अप्रैल) हरियाणा में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से फोन पर बात की। शाह ने सैनी को कहा कि राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर किया जाए।

सोनीपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इससे पहले पुलवामा में ऐसी घटना हुई थी। उस वक्त भी आतंकवादियों और उनके आकाओं को मुंह तोड़ जवाब दिया था। एक-एक खून की बूंद का बदला लिया जाएगा। अब किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। आतंकवादियों को उनकी भाषा में करारा जवाब दिया जाएगा।”

वहीं अंबाला में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। पुलिस ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को वाहनों को सड़क पर साइड में लगाने के लिए कहा था। इसी दौरान कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने जाम लगाने का ऐलान कर दिया। बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मामले को संभाला। यहां हिंदू संगठनों ने तलवारें और फरसे लहराकर प्रदर्शन किया।

उधर, हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए अहम मीटिंग चल रही है। बैठक में होम सेक्रेटरी और DGP मौजूद हैं। इसके अलावा ADGP, DC और SP भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *