April 25, 2025
nayab saini assembly

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बीच हरियाणा सरकार ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। इस मीटिंग को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कॉल किया है। इस मीटिंग में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के साथ दंगों को लेकर इस मीटिंग में चर्चा की जाएगी।

इस मीटिंग में पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर मौजूद रहेंगे। इनके अलावा डिविजनल कमिश्नर,IGP-ADGP, पूरे प्रदेश के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस मीटिंग में जुड़ेंगे।

इससे पहले कल होम सेक्रेटरी डॉ सुमिता मिश्रा ने पुलिसिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई थी, जिसमें पुलिस को हाईटेक करने पर चर्चा की गई, साथ ही 22 करोड़ रुपए भी मंजूर किए गए।

पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद हरियाणा में सरकार के अलर्ट होने की वजह है। दरअसल यहां के छह जिले ऐसे हैं, जहां दंगे भड़कने की संभावना हमेशा बनी रहती है।

पहलगाम में हुई हिंसा को लेकर लोगों में गुस्सा भी है। इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और जींद शामिल हैं।

इन जिलों में 2023 में भी दंगे भड़क चुके हैं, जिसमें बहुत नुकसान हुआ था। यहां हुए दंगों की हिंसा की वजह से अभी दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। नूंह को अति-संवेदनशील एरिया घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *