
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने करनाल पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के शिकार हुए भारतीय नौसेना के जाँबाज लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के आवास पर पहुँचकर हुड्डा ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
हुड्डा ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा देश परिवार के साथ खड़ा है। यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने विनय नरवाल के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग करी। हुड्डा ने कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है और देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। देश सरकार से मांग करता है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा ना जाए और आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो भी कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता हो, लेने चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि सरकार सुरक्षा व खुफिया तंत्र की नाकामी समेत हर पहलू की जांच करे और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में देश पर ऐसा हमला ना हो। सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध जो कदम उठाए हैं, उनका हम स्वागत करते हैं और इससे भी कड़े फैसले लेने की मांग करते हैं। पीड़ित परिवारों को न्याय तभी मिलेगा, जब आतंकियों और उनके आकाओं को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।