April 15, 2025
delhi cm gupta

दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अगले 20 से 25 दिनों में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए जाएंगे।

हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला जाएगा। दिल्ली सरकार ने एक साल में 1139 ऐसे मंदिर खोलने का लक्ष्य रखा है।

ये मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) और बारात घरों जैसी जगहों पर स्थापित किए जाएंगे।

दूसरी ओर भाजपा सरकार ने किराये पर चल रहे मोहल्ला क्लिनिक और पोर्टा केबिन मोहल्ला क्लिनिक को बंद करने का संकेत दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने इन क्लिनिकों को बेकार करार देते हुए कहा कि जल्द ही जांच के बाद इन्हें बंद करने का फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *