झज्जर के गांव दूबलधन में एक महिला की हत्या किए जाने के मामले का खुलासा हो गया है। 25 वर्षीय महिला सुशीला की गांव में ही उस समय सरओम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह घर से थोड़ी ही दूरी पर कुरड़ी में घर का कूड़ा डालने के लिए गई थी।
पुलिस ने इस मामले में गांव के ही सुरेन्द्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डीएसपी राहुल देव शर्मा के अनुसार आरोपी सुरेन्द्र पूर्व सैनिक है और उसने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से ही सुशीला की हत्या इसलिए की थी क्योंकि उसके साथ सुरेन्द्र के सम्बन्ध थे।
लेकिन कुछ रोज से सुशीला ने सुरेन्द्र ने बातचीत करनी बंद कर रखी थी। इसी बात से आरोपी खफा था। इसी के चलते उसने बीती शाम सुशीला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में चुस्ती व दक्षता का परिचय देते हुए आरोपी सुरेन्द्र को उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर के साथ समय रहते काबू कर लिया।
उधर मृतका सुशीला का सोमवार को झज्जर के नागरिक अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को ही अदालत में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।