April 14, 2025
babita phogat

हरियाणा में जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को 4 करोड़ और प्लॉट की घोषणा पर घमासान मचा है।

भाजपा नेता बबीता फोगाट ने विनेश का नाम लिए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “यदि सरकार 15 साल पहले वर्तमान सुविधाएं मुहैया करवाती तो मेडल के मामले में देश कहीं आगे होता और मुझे भी अपना खेल नहीं छोड़ना पड़ता। खिलाड़ियों के मंच का राजनीतिकरण होगा तो मैं वहां पर नहीं रहूंगी।”

वहीं विनेश फोगाट ने लिखा, ”2 रुपए लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों… जरा ध्यान से सुनो। तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं, अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं। सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, पर मैंने कभी अपने उसूलों का सौदा नहीं किया। जो कुछ भी हासिल किया है, मेहनत की ईमानदारी और अपनों के आशीर्वाद से किया है और उसी पर गर्व है।

जहां तक मांगने की बात है, “मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है। मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है। जरूरत पड़ने पर अपनों को पुकारना भी आता है, और जब कोई अपना तकलीफ में हो तो उनके साथ दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *