
हरियाणा में जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को 4 करोड़ और प्लॉट की घोषणा पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि इनाम देना राजनीति का विषय नहीं है।
सरकार विनेश के सम्मान में कोई कमी नहीं रहने देगी। विनेश फोगाट हमारे लिए हीरो है।
वहीं इससे पहले विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार की ओर से 4 करोड़ रुपए मिलने की घोषणा के बाद आभार जताया है।
विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वह इस पैसे से इंटरनेशनल लेवल की एक खेल एकेडमी बनाएंगी।
यह उनका सपना है, जो इस प्राइज मनी के जरिए साकार होने जा रहा है। यह केवल एक इनाम नहीं है, बल्कि अवसर और असली जीत है।”