April 14, 2025
PM Modi

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के नागरिकों को 7 हजार 272 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दीनबंधु छोटू पावर प्लांट की 800 मेगावाट तीसरी यूनिट के रूप में सौगात देने के लिए 14 अप्रैल को यमुनानगर के गांव कैल में पहुंचेगें। इस कार्यक्रम में आम नागरिकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की पैनी निगाहें रहेगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के प्रबंध पूरे कर लिए हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता रविवार को गांव कैल में बनाए गए मीडिया सैन्टर में प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने एक-एक अधिकारी से विभागीय स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की और जहां कहीं भी कुछ खामी पाई गई उसे तुरन्त दुरूस्त करने के दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि  रैली में आने वाले नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस कार्यक्रम में पीने के पानी, शौचालयों और प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वाहनों के लिए पार्किंग स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे रैली में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री की यह रैली न केवल सफल होगी बल्कि जिले के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासन की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए तीन पार्किंग स्थल
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि यमुनानगर के गांव कैल कार्यक्रम में पहुंचने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए तीन पार्किंग स्थलों की सुविधा की गई हैं। इन पार्किंग स्थलों में बकायदा विभिन्न शहरों से आने वाले लोगों के लिए जगह चिन्हित की गई हैं। कैथल, पिहोवा, इस्माईलाबाद, थानेसर, बबैन, शाहाबाद से आने वाले वाहन अधोया, थाना छप्पर होते हुए आएंगे और अपने वाहनों को बाईं तरफ की पार्किंग नंबर-2 में पार्क करेंगे तथा अंबाला व पंचकूला की तरफ से आने वाले वाहन अपने वाहनों को बाईं तरफ की पार्किंग नंबर-2 में पार्क करेंगे। इसी प्रकार पानीपत, करनाल और लाडवा से आने वाले वाहन रादौर की तरफ से आएंगे और अपने वाहनों को बाईं तरफ की पार्किंग नंबर -4 में पार्क करेंगे तथा पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत और समालखा से आने वाले वाहन सिवाह (पानीपत), शामली, थानाभवन, सहारनपुर, सरसावा होते हुए यमुनानगर आएंगे और अपने वाहनों को बाईं तरफ की पार्किंग नंबर-4 में पार्क करेंगे। उन्होंने बताया कि सहारनपुर, प्रताप नगर, छछरौली, व्यासपुर, नारायणगढ़, जगाधरी व यमुनानगर से आने वाले वाहन अपने वाहनों को दाहिनी तरफ की पार्किंग नंबर-3 में पार्क करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली में पहुंचने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए जारी किया लिंक
उपायुक्त ने कहा कि https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:c90086a9-0572-43df-83d7-6516832e601f इस लिंक को खोलने पर ट्रैफिक एडवाइजरी प्लान मैप के माध्यम से पार्किंग स्थल पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस रैली में आने वाले वाहनों के लिए  अलग-अलग पार्किंग स्थलों का निर्धारण किए गए है। जिनमें पब्लिक पार्किंग के लिए तीन जगह निर्धारित की गई हैं।
10 आईपीएस और 29 एचपीएस अधिकारियों के हाथों में रहेगी सुरक्षा की कमान
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। विभिन्न जिलों से 10 एसपी, 29 डीएसपी, 75 इंस्पेक्टर सहित 3000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिले भर में 22 नाके स्थापित किए जाएंगे और यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *