
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि भारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर ने निस्वार्थ भाव से समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया और उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित कर दिया। आज समाज के लोगों को भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत है।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण शनिवार को गांव गुढ़ा के अम्बेडकर भवन में और श्री गुरू रविदास जी के मन्दिर में आयोजित भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने सभी को डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन महान पुरुषों ने अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया, इन महान लोगों के पद चिन्हों पर चलकर युवा पीढी अच्छे राष्टï्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभा सकती है।
उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा में संगठित होकर हमें आगे चलना चाहिए। बाबा साहेब
डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जीवन बहुत संघर्ष का जीवन रहा, जिन्होंने बाबा साहेब की जीवनी को पढा है उस जीवनी को पढकर प्रेरणा मिलती है कि व्यक्ति को कैसे संघर्ष करना पड़ता है। बाबा साहेब इतने विद्वान थे, कि उन्होंने अपनी शिक्षा और काबिलियत के दम पर ऊंचाईयों को छुआ और उसके बाद भारत के संविधान बनाने वाली प्रारूप समिति के अध्यक्ष बने।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने आजीवन जातिगत भेदभाव, सामाजिक असमानता और आर्थिक विषमता के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने भारत के संविधान में ऐसे प्रावधानों को स्थान दिया जो हर नागरिक को समान अवसर, न्याय, शिक्षा और सम्मान का अधिकार प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए पदचिन्हों और उनके आदर्शो पर कार्य कर रही है। वर्तमान में युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही है। ऑनलाइन व्यवस्था पारदर्शी समानता बाबा साहेब की की कल्पना थी, जो कि वर्तमान सरकार ने पूरी की।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जितने भी स्थान है उन्हें सरकार ने पंचतीर्थ नाम दिया है, विदेशों से भी लोग इन पंचतीर्थों को देखने के लिए भारी संख्या में आते हैं। इन पंच तीर्थों को देखकर आम नागरिकों बाबा साहेब के जीवन के बारे में पता चलता है तथा उनसे प्ररेणा मिलती है। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज में विशेष बदलाव की नींव रखी।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने श्री गुरू रविदास जी के मन्दिर में एचकेपीएल कम्प्यूटर सैंटर द्वारा आयोजित निशुल्क आई चैकअप कैम्प में शिरकत की, यहां पर बच्चों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जंयती के उपलक्ष में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई और विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव केे गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।