
हरियाणा के गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज द्वारका एक्सप्रेस वे के किनारे बसाई जा रही अत्याधुनिक ग्लोबल सिटी का दौरा करेंगे।
वे ग्लोबल सिटी के विदेशी निवेशकों के साथ बैठक करेंगे और निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे।
सेक्टर 36 से लेकर सेक्टर 37 ए के 1003 एकड़ के भू-भाग पर बनने वाली ग्लोबल सिटी के पहले चरण का काम जनवरी 2026 तक पूरा होगा।
पहले चरण के निर्माण पर सरकार द्वारा 950 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके तहत सड़क, सीवर और अन्य लाइन के साथ 18 किमी का का टनल बनेगा।
पहले चरण में 587 एकड़ में काम होना है। जिसे 31 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा। यहां सड़क निर्माण का कार्य लगभग 70 प्रतिशत हो चुका है।