पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आज के इन्टरनैट व डिजिटल युग की दुनियाँ में काम तो तेजी से होने लगे है परन्तु इसके साथ ही हम साईबर धोखाधड़ी में फँसकर अपना महत्वपूर्ण डाॅटा व पैसा गवाँ देते हैं इसके लिए खुद को जागरूक करना अनिवार्य है।
साईबर अपराधी या तो आपकी मजबूरी का फायदा उठाकर और आपको अपनी बातों में लेकर आपके साथ धोखाधड़ी करेगा या फिर वह आपको लालच देकर आपके साथ धोखाधड़ी करेगा। इसलिए साईबर अपराधियों से बचने के लिए खुद को जागरूक करें और इनके झांसे में ना आएँ। किसी भी फोन काॅल या एस0एम0एस0 पर कोई भी निजी बैंक खाता या रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बिल्कुल ना दें। साईबर धोखाधड़ी को मध्यनजर रखते हुए अम्बाला पुलिस द्वारा साईबर अपराधों बारे आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए समय समय पर अभियान भी चलाए जाते हैं और एडवाईजरी भी जारी की जाती है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि साईबर अपराध थाना अम्बाला की पुलिस टीम ने बीते दिनों में साईबर अपराध से ग्रस्त चार मामलों में पीड़ित लोगों की कुल 6,91,990 रूपये की राशि साईबर अपराधियों के बैंक खातों में जाने से रोकते हुए फ्रीज करवाकर बचाया है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से पुनः अपील करते हुए कहा कि वह साईबर अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक ना करें। साईबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता अनिवार्य है।