April 28, 2025
ghibli art

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड छाया हुआ है गिब्ली स्टाइल इमेज । लोग अपनी पर्सनल फोटो को चैटजीपीटी और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड करगिब्ली एनीमेशन जैसी इमेज बना रहे हैं। एसपी ने कहा कि यह ट्रेंड सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों तकसभी में लोकप्रिय है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ट्रेंड आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है। एसपी ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि ओपन एआई जैसी कंपनियांइन फोटो का उपयोग एआई ट्रेनिंग के लिए कर सकती हैंतथा बिना आपकी सहमति के ये फोटोज डेटा ब्रोकर के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के हाथों में पहुँच सकती हैंसाइबर अपराधी आपकी फोटोज का गलत इस्तेमाल कर आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैसे जैसे टेक्नोलॉजी अपना रूप बदल रही है वैसे-वैसे साइबर क्रिमिनल्स ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं । उन्होंने कहा कि आप सावधानी रखकर एआई स्कैम से बच सकते हैं। उन्होने कहा कि कुछ समय पहले तक जालसाज लिंक भेजकरफर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन जालसाजी करते थेलेकिन अब फ्रॉड के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के जरिए साइबर अपराधी लोगों की आवाज को भी कॉपी कर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैंइतना ही नहीं फोटो के जरिए आपका नकली वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के कारण जीवन जीतना आसान हुआ है उतना ही जालसाजी की समस्या भी बढ़ गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से नामी लोगों के डीप फेक वीडियो के कई मामले सामने आ चुके है। यदि किसी अनजान नंबर से आपके पास कॉल या वीडियो कॉल आया है और उसमें आपके पहचान वाले व्यक्ति की आवाज सुनाई दे रही है या उसका वीडियो दिख रहा है तो उसकी बातों में आने के बजाय क्रॉस वेरीफाई करेंऔर उसके असली नंबर पर संपर्क करें। ऐसा करके आप खुद को स्कैम से बचा पाएंगे । आधुनिकता की इस युग में सावधानी व सतर्कता ही साइबर अपराधियों से बचने का बेहतर उपाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *