April 17, 2025
3

करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने मंगलवार को करनाल अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गेट पास सिस्टम, फसल खरीद का जायजा लिया और किसान व आढ़तियों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि फसल खरीद में अन्नदाता को किसी तरह की कोई परेशानी न आने दी जाए। अधिकारियों की लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस दौरान करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता मौजूद रहे।

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि सभी का पेट भरने वाले अन्नदाता व धरतीपुत्र किसान को फसल विक्रय के समय मंडी मे किसी भी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े। सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर फसल खरीद सुनिश्चित हो, यह भी अधिकारीयों की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस सम्बन्ध मे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिए है, इन आदेशों की अनुपालना अधिकारियो का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदने की व्यवस्था सरकार ने की है।

गेट पास की व्यवस्था का लिया जायजा
विधायक जगमोहन आनंद ने मंडी में पहुंचते ही सबसे पहले गेट पास की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत फसल खरीद का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को खरीद एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों को खरीद कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने, गेट पास में पारदर्शिता बरतने, किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने, फसल का उठान सही समय पर करने एवं फसल की निर्धारित मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किसानों के खाते में सीधे फसल खरीद के पैसे ट्रांसफर करने का कार्य शुरू किया था। इससे किसानों को सीधे लाभ मिल रहा है।

पुलिस की गाड़ी मंडी में की जाएगी खड़ी
विधायक जगमोहन आनंद ने आढ़ती एसोसिएशन को भी विश्वास दिलाया कि सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने मे भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए उन्होंने खरीद कार्य के दौरान मंडी मे पुलिस की तैनाती की भी बात कही। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ फसलों की अनुमानित आवक और तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि फसल खरीद में यदि किसी किसान को दिक्कत है तो वह आधी रात को उन्हें टेलीफोन कर सकता है। किसान का ध्यान रखना, उनका पहला कर्तव्य है। उन्होंने आढ़तियों द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी करने की डिमांड को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत की।

मंडी में सुचारू रूप से चले फसल खरीद का कार्यः मेयर रेनू बाला गुप्ता

करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि मंडी में फसल खरीद का सीजन है। गेहूं और सरसों की फसल बड़ी मात्रा में मंडी में आ रही है। ऐसे में फसल खरीद का कार्य सुचारू रूप से चलना चाहिए। अधिकारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और किसान को किसी तरह की परेशानी न आने दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर वे लोग निरंतर मंडियों का दौरा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए बनी है, ऐसे में अधिकारी जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *