April 7, 2025
Photo--5

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी तथा सरकार की प्राथमिकता में है। इसी कडी में उनके द्वारा चंद्रपुरी, बोह, बब्याल में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ चंद्रपुरी व अन्य स्थानों पर जल्द ही बस क्यू शैल्टर लगाए जाएंगे।

इसके साथ ही वहां पर पंखों की सुविधा भी होगी ताकि किसी को भी धूप में बस का इंतजार न करना पड़े। इसके अलावा, श्री विज ने कहा कि धर्मशालाएं जीवन, सभ्यता और समाज के लिए बेहद जरूरी हैं क्योंकि इन धर्मशालाओं के बनने से सामाजिक काम के साथ-साथ आमजन अपने दूसरे कार्यक्रमों जैसे शादी व अन्य कार्यक्रमों को भी कर सकते हैं।

यह बात उन्होंने आज अंबाला के चंद्रपुरी वार्ड नम्बर 22 में 25 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित धर्मशाला का उदघाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पहले, शिव-पारवती धर्मशाला के पदाधिकारियों व चंद्रपुरी के गणमान्य लोगों ने परिवहन मंत्री का यहां पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।

मैं चाहता हूं कि मेरे शहर के लोगों को सभी सुविधाएं मिले और इस दिशा में मैने अपना सारा जीवन भी लगा दिया है- विज
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने धर्मशाला की सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं आपको दो तरह से बधाई देता हूं, एक तो इस धर्मशाला का उदघाटन एवं श्री गणेश हुआ है और दूसरा यह धर्मशाला बहुत ही सुंदर एवं भव्य बनी है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे शहर के लोगों को सभी सुविधाएं मिले और इस दिशा में मैने अपना सारा जीवन भी लगा दिया है।

मैंने चंद्रपुरी के साथ-साथ शाहपुर में, मच्छौंडा में, शिवाला में तथा कईं जगहों पर धर्मशालाएं बनवाकर दी हैं ताकि लोग यहां पर अपने पारिवारिक कार्य व सामाजिक कार्य अच्छी प्रकार से कर सकें। इन सभी धर्मशालाओं में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रपुरी में अनेकों विकास कार्य करवाए गए हैं। आज से पहले यहां पर किसी ने भी विकास कार्यों को नहीं करवाया।

विज की प्रोपर्टी डीलरों को चेतावनी- लोगों को मकान बेच दिए गए लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं दी, जब भी मौका लगा तो इनका हिसाब करूंगा
इस मौके पर उन्होंने शिव-पारवती धर्मशाला को 20 लाख रूपये और देने की घोषणा की ताकि यहां पर एक भव्य भवन बन सकें। उन्होने कहा कि इस धर्मशाला के बनने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा और वे अपने सामाजिक व पारिवारिक कार्य यहां पर आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने चेतावनी देेते हुए कहा कि प्रोपर्टी डीलरों द्वारा यहां पर लोगों को मकान बेच दिए गए लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं दी और अगर जब भी मौका लगा तो इनका हिसाब करूंगा।

चंद्रपुरी के अलावा अन्य स्थानों पर बनने वाले बस क्यू शैल्टरों पर पंखों की भी सुविधा होगी- विज
विज ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए उन्होंने चंद्रपुरी, बोह, बब्याल में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध करवाई है ताकि लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होने यह भी कहा कि चंद्रपुरी के साथ-साथ अन्य स्थानों पर जल्द ही बस क्यू शैल्टर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही वहां पर पंखों की सुविधा भी होगी ताकि किसी को भी धूप में बस का इंतजार न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रपुरी के लेागों की मांग से पहले ही उन्होंने यहां पर बस की सुविधा उपलब्ध करवाई है और वह इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *