
हरियाणा के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपना माई बाप बताया है।
पंवार ने कहा- ”मनोहर लाल हमारे माई बाप हैं। हम यहां तक जो पहुंचे हैं, ये सब उनका आशीर्वाद है। उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर संगठन विचार करेगा।”
पंवार सोमवार को पानीपत में नव निर्वाचित मेयर कोमल सैनी के पदभार संभालने के मौके पर पहुंचे थे।
इस दौरान पत्रकारों ने उनसे मनोहर लाल खट्टर को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के बारे में सवाल पूछा था। जिसके बाद मंत्री ने मनोहर लाल को अपना माई बाप बताया और हंसने लगे।
बता दें कि मनोहर लाल खट्टर 2 टर्म में साढ़े 9 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 2024 में भाजपा की दूसरे टर्म की सरकार का कार्यकाल खत्म होने के 6 महीने पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद करनाल से लोकसभा चुनाव लड़कर वह सांसद बने। फिर पहली बार सांसद बने खट्टर को केंद्र की मोदी 3.0 में केंद्रीय बिजली एवं शहरी विकास मंत्री बना दिया गया।