April 2, 2025
jai prakash

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा आने से पहले हिसार एयरपोर्ट पर घमासान छिड़ गया है।

एयरपोर्ट के कामकाज से हरियाणा के लोक निर्माण विभाग (PWD) की छुट्‌टी होने पर एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने हैरानी जताई है और कहा कि यह बड़ा गंभीर मामला है।

इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी कि एयरपोर्ट की चारदीवारी बनाने में कितना खर्च हुआ है, कैसा काम धरातल पर किया गया।

विपुल गोयल ने कहा कि वह चंडीगढ़ जाते ही इस मामले में रिपोर्ट लेंगे और PWD के काम की समीक्षा की जाएगी और जो भी इसमें दोषी मिला उस पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर चुटकी लेते हुए कहा कि बेर को BJP सरकार अंगूर कह रही है।

सांसद ने कहा कि भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की रिपोर्ट उन्होंने भी पड़ी है जिसमें 180 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *