
हरियाणा में एक अप्रैल (आज) से नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हो गई है, लेकिन अभी तक सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक की किताबें नहीं पहुंची है।
यह स्थिति तब है, जब शिक्षा विभाग शिक्षकों पर 100% रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य के साथ दिशा-निर्देश भी जारी कर चुका है। बाकायदा एक अप्रैल से प्रवेश उत्सव चलाने को लेकर लंबी-चौड़ी गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी है।
बावजूद इसके अभी तक विभाग स्कूलों में बच्चों के लिए किताबें तक मुहैया नहीं करवा पाया है। इसे लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने सरकार और विभाग से जल्द से जल्द किताबें मुहैया करवाने का आग्रह किया है।
दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुपालना में पूर्व प्राथमिक से 18 वर्ष तक की आयु के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा को मुख्य धारा में लाना मुख्य कार्य है।
राज्य में 6 से 14 आयु तक के बच्चों के 100 फीसदी नामांकन, ठहराव बनाए रखना, अवस्थांतर करवाना, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना शिक्षा का अधिकार अधिनियम में अनिवार्य है।