
हरियाणा में रबी खरीद सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसके तहत आज से हरियाणा की अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है।
हालांकि, इस बार खरीद प्रक्रिया की शुरुआत में कुछ किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि जिले में लगभग 4500 एकड़ भूमि के फसल पंजीकरण का डेटा मिसमैच है।
इन आंकड़ों का सत्यापन अभी भी उच्च अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है और जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक इन किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानी आ सकती है।
सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है। इस रबी सीजन में सोनीपत जिले में किसानों ने लगभग 1 लाख 45 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल उगाई है।
लेकिन, अब तक केवल लगभग 2 लाख 46 हजार एकड़ भूमि का ही पंजीकरण हो पाया है, जिसमें लगभग 38,200 किसान शामिल हैं। जिन किसानों ने पंजीकरण नहीं कराया है, वे सरकार को अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे।