January 27, 2026
toll plaza

क्षेत्र में चल रहे तोल विवाद को लेकर सोहना एसडीएम ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में टोल कलेक्टर टोल संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद रहे ।मीटिंग में फैसला लिया गया कि 12 अप्रैल तक तो सोहना व आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए टोल पूरी तरह से फ्री रहेगा ।

12 अप्रैल के बाद टोल कलेक्टर संघर्ष समिति के साथ मिलकर सहमति से कोई फैसला लेंगे। वही तो संघर्ष समिति ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में एक बड़ा संघर्ष टोल को लेकर किया जाएगा।

वही इस मीटिंग के बाद सोमवार की शाम को होने वाली व्यापार मंडल संघ की मीटिंग को भी कैंसिल कर दिया गया। टोल के विरोध में इस मीटिंग में व्यापारी कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे थे।

जिसको लेकर प्रशासन ने इस मीटिंग का आयोजन किया मीटिंग में सोहना एसडीएम सोहना एसीपी  भोंडसी थाना प्रभारी टोल कलेक्टर मौजूद थे। इस मौके पर टोल संघर्ष समिति ने कहा कि टोल पर बाउंसर रखे हुए हैं जो कि लोगों के साथ बदतमीजी करते हैं ।

जिस पर एसडीएम ने कहा कि किसी भी तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *