
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को हिसार पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया।
साथ ही मेडिकल कॉलेज में 30 बेड के ICU यूनिट का लोकार्पण और PG हॉस्टल का शिलान्यास किया।
अमित शाह ने कहा- सभी को राम-राम। हरियाणावाले धाकड़ हैं। हरियाणा सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के 80 हजार युवाओं को नौकरी दी है।
हरियाणा का बजट आप देखेंगे तो हुड्डा साहब 36 हजार पर छोड़कर गए थे, सीएम सैनी ने इसे 2 लाख पार कर दिया। आप जीडीपी बढ़ा रहे हो, जनता की सुविधा बढ़ा रहे हो।
ये एक ऐसा राज्य है, जहां हर घर में शौचालय बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहकारिता के माध्यम से हर घर में रोजगार देने जा रहे हैं।
महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सिख गुरुओं के बलिदान से हमारा अस्तित्व बचा हुआ है।
ओपी जिंदल कारोबार से पहले समाज की चिंता करते थे। अग्रवाल समाज के जितने भी गोत्र हैं, वहां का हर व्यक्ति उद्यमी है और समाज सेवा भी करता है। हजारों सालों में भी ये संस्कार जरा भी नहीं बदले।