
हरियाणा में BJP को नवरात्रि में ही नया अध्यक्ष मिल जाएगा। इसके लिए मौजूदा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का नाम लगभग फाइनल है।
बड़ौली दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल चुके हैं।
भाजपा सोर्सेज के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में संगठन चुनाव प्रभारी अरुण सिंह प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा कर सकते हैं।
इसके साथ ही पार्टी के 2 पूर्व सांसद, केंद्रीय मंत्री के करीबी एक नेता और एक जाति से जुड़ी लॉबी पर भी कार्रवाई हो सकती है। इसको लेकर भाजपा हाईकमान ने सख्त रुख अपनाया है।
पार्टी को शक है कि ये लोग बड़ौली को दोबारा अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए कसौली गैंगरेप केस में एक्टिव रहे।
यह पूरी लॉबी अब भी इस मामले को हवा दे रही है, जिससे बड़ौली के साथ पार्टी की भी बदनामी हो रही है।