
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि आप सबके आर्शीवाद से ही तीसरी बार हलके की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आने वाले समय में सबको साथ मिलकर हल्के को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में हलके से जुड़े सभी कार्य पूरे किए जाएगें।
हरविंद्र कल्याण ने कहा पिछले 10 वर्षों में हलके के सभी गांवों में विकास कार्य हुए हैं। धन्यवादी दौरे के दौरान वे हर गांव से भविष्य में कराए जाने वाले कार्यों की सूची प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी जरूरी कामों को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा। पिछली बार कोरोना के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए थे।
इस मौके पर एसडीएम राजेश सैनी, डीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, पंचायती राज से एसडीओ जय भगवान, नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, राजेश जोगी, सुरेंद्र, सुभाष कश्यप, सरपंच सुरेश फौजी, पूर्व सरपंच कुटेल, समर सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।