
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की 11वें (27 मार्च) दिन की कार्यवाही में CM नायब सैनी ने बजट पर उठाए गए सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लिया।
CM शेर के साथ कहानियों के जरिए विपक्ष पर तंज कसते नजर आए। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने भी शेर से जवाब दिया।
CM की स्पीच के बीच हुड्डा के बोलने पर मंत्री अनिल विज भड़क गए। इसके साथ CM ने हुड्डा को ही विपक्ष का नेता बताया।
वहीं कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सीएम के आपत्ति जताने पर माफी मांगी। इस बीच ईद की छुट्टी कैंसिल करने का मुद्दा भी गूंजा।
इस स्पीच में CM ने लाडो लक्ष्मी योजना का जिक्र तो किया, लेकिन किन महिलाओं को पैसे मिलेंगे, इस बारे में नहीं बताया।
CM ने दोपहर 2 बजे बजट पर बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को मेरे बजट भाषण में पेजों व पैरों की संख्या दिखती है और कुछ नहीं।
बजट पर सवाल उठाने वाले विधायकों पर उन्होंने शेर मारा। उन्होंने कहा कि आइना जब भी उठाया करो, पहले खुद को देखा करो, फिर दिखाया करो। जिनका कोई आधार नहीं, वह बजट को निराधार बता रहे।