
हरियाणा सरकार ने कांग्रेस MLA व रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के इनाम के बदले 3 चॉइस दी हैं।
विनेश को 4 करोड़ कैश, प्लाट या सरकारी नौकरी का ऑफर दिया गया है। मंगलवार को CM नायब सैनी की अगुआई वाली कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया।
सरकार ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल मुकाबले तक पहुंचने के बाद विनेश का सम्मान करने की घोषणा की थी।
हालांकि फाइनल में 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से विनेश मुकाबला नहीं खेल पाई थीं।
इस बारे में CM सैनी ने कहा- हरियाणा सरकार ने विनेश को लाभ देने की घोषणा की थी।
सिल्वर मेडल की नीति के तहत 3 तरह के लाभ मिलते हैं। कैश के अलावा ग्रुप ए नौकरी और HSVP से प्लाट।
चूंकि विनेश फोगाट अब विधायक हैं, इसलिए उक्त, तीनों लाभ में से वे क्या लेना चाहती हैं, इसके बारे में उनसे पूछा जाएगा।