April 2, 2025
JM

 करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा अब हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार तीगुनी गति से कार्य करेगी। पंचकूला में प्रदेश के सभी नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ ले ली है। करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने भी मेयर की शपथ ले ली है। अब शहर की सरकार तेज गति से कार्य करेगी।

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद जल्द ही नगर निगम के अधिकारियों की बैठक की जाएगी। इस बैठक में शहर के विकास कार्यों का रोड मैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश पहले भी दिए गए हैं कि किसी भी आम व्यक्ति को परेशानी न आए। इसके अतिरिक्त शहरवासियों की जो भी समस्याएं हैं, वह जल्द से जल्द दूर की जाए।

निर्माण कार्य पर होगी प्रोजेक्ट की जानकारी

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि अब नगर निगम के अंतर्गत कहीं भी कोई निर्माण या विकास कार्य शुरू होगा वहां उस प्रोजेक्ट का नाम, प्रोजेक्ट की अनुमानित राशि, प्रोजेक्ट के पूरे होने की अनुमानित तारीख व टेंडर किसे दिया गया है, उस ठेकेदार का नाम व संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर अंकित किया जाएगा।

करनाल का विकास मेरी पहली प्राथमिकता
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। करनाल उनकी विधानसभा ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का लोकसभा क्षेत्र भी है। ऐसे में निरंतर करनाल को विकास कार्यों की सौगात मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की यदि कोई शहर से जुड़ी समस्या है या सुझाव है तो वह मेरे कैंप कार्यालय पर संपर्क कर सकता है, मैं करनाल वासियों के लिए 24 घंटे मौजूद हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *