
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज औरंगजेब के महिमामंडन करने वालों पर बहुत ज्यादा नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘कुछ लोग औरंगजेब का महिमामंडन करने में लगे है जबकि औरंगजेब ने हमारी आस्थाओं के जो निशान थे, उनको तहस नहस किया। उन्होंने कहा कि वो (औरंगजेब) हमारे लिए विश्वास का केंद्र नहीं हो सकता’’।
*‘‘भारत माता के भक्त की जुबान पर, किसी भी देश भक्त की जुबान पर, देश से प्यार करने वाले की जुबान पर औरंगजेब का नाम नहीं आना चाहिए’’ – विज*
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ‘‘जिसने भी औरंगजेब का महिमामंडन करना है पहले वो औरंगजेब से प्रेरणा लेते हुए अपने बाप को घर के कैदखाने में डाल कर आए और अपने भाई का कत्ल करके आए फिर वो औरंगजेब का महिमामंडन करे। उन्होंने कहा कि भारत माता के भक्त की जुबान पर, किसी भी देश भक्त की जुबान पर, देश से प्यार करने वाले की जुबान पर औरंगजेब का नाम नहीं आना चाहिए’’।
*नरेंद्र मोदी जी की रहनुमाई में स्वर्णिम युग है- विज*
एक अन्य प्रश्न, केजरीवाल ने बयान दिया कि भारत में अग्रेजों से भी ज्यादा तानाशाह राज चल रहा है, के जबाव में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘चुराए हुए, पिटे हुए मोहरों को ऐसे ही खयालात आया करते है। उन्होंने कहा कि उनको (केजरीवाल) ठुकराया तो लोगों ने है, उनकी पतंग लोगों ने काटी है अब वो उसका दोषारोपण इस वक्त का जो स्वर्णिम युग है नरेंद्र मोदी जी की रहनुमाई में, उनको दोषी ठहरा रहे हैं जो सरासर गलत है’’।
*‘‘यह कैसे मान लिया जाए कि आप पार्टी उन महापुरुषों के आदर्श पर चल रही है’’- विज*
श्री विज ने केजरीवाल के बयान की याद दिलाते हुए कहा कि उनकी पार्टी शहीद भगत सिंह और बाबा साहब आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए आई है, के बारे में तंज कसते हुए कहा कि ‘‘केवल तस्वीरें लगा देने से उनके आदर्श व्यवहारिक नहीं होते, आदर्श पार्टी के या नेताओं के व्यवहार में झलकने चाहिए।
उन्होंने आप पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन महापुरुषों की इन्होंने तस्वीरंे लगा रखी है उन्होंने कब कहा था कि शराब बांटो, उन्होंने कब कहा था कि ठेके खुलवाओ, उन्होंने कब कहा था कि भ्रष्टाचार करो, जो उनके आदर्श है उसके विरुद्ध जाकर आप पार्टी ने आचरण किया है। उन्होंने बताया कि यह कैसे मान लिया जाए कि आप पार्टी उन महापुरुषों के आदर्श पर चल रही है’’।
*‘‘24 फसलों पर एमएसपी देने की हमारी सरकार की घोषणा है’’- विज*
पूर्व मुख्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार की 24 फसलों पर एमएसपी देने के वादे को झूठा बताया, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हुड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘‘24 फसलों पर एमएसपी देने की हमारी सरकार की घोषणा है। अगर कोई हुड्डा साहब की फसल है तो बताएं उस पर भी काम किया जाएगा’’।