April 3, 2025
dallewal govt

पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत अन्य किसानों को हिरासत में लेने के मामले में आज, सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

कोर्ट में DGP स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेंगे। भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान गुरमुख सिंह ने 21 मार्च को याचिका दाखिल कर किसानों कि गिरफ्तारी को अवैध बताया था।

गुरमुख सिंह ने कहा था कि डल्लेवाल 117 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उन्हें कैंसर है। 19 मार्च से उनका कोई पता नहीं है।

वैसे तो 400 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया गया है। 50 किसानों के नाम की सूची उन्होंने अदालत को सौंपी थी।

पंजाब पुलिस ने डल्लेवाल को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं हिरासत में लिए गए सरवण सिंह पंधेर समेत अन्य किसानों को पटियाला की सेंट्रल जेल में रखा गया है।

उधर, आंदोलनकारी संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने आज मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। किसान नेता अगली रणनीति के बारे में बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *