
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने 7 गाने बैन किए जाने के बाद कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो प्रदेश और देश तक छोड़ देंगे।
हरियाणा में BJP सरकार के गन कल्चर रोकने को लेकर लिए फैसले के बाद मासूम ने कहा- मेरा भाई भाजपा का एक्टिव वर्कर रहा है।
मैंने भी भाजपा के लिए फ्री में कई कार्यक्रम किए। ये बातें उन्होंने एक निजी चैनल पर कहीं।
मासूम ने यह भी कहा- गानों से कोई क्रिमिनल नहीं बनता, बल्कि मजबूरी और शौक से बनता है। मैं खुद भी गन रखता हूं, लेकिन वह सेल्फ डिफेंस के लिए है।
प्रदेश सरकार ने जिन 9 गानों को गन कल्चर को बढ़ावा देने वाला बताया, उनमें सबसे ज्यादा 7 गाने मासूम शर्मा के हैं।
इसी वजह से मासूम को लग रहा है कि सरकार या उसमें बैठे व्यक्तियों ने उन्हें टारगेट किया है।