April 3, 2025
5

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अमृतसर में हिमाचल प्रदेश की बसों को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर कहा कि “ये ठीक काम नहीं हो रहा। देश के फेडरल सिस्टम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये सारा देश हमारा है और इस देश के जर्रे-जर्रे पर हर हिंदुस्तान का अधिकार है। ये तो भावना ही नहीं आनी चाहिए कि ये पंजाब की है, ये हिमाचल की है, सारी हमारी हैं। इस प्रकार का व्यवहार करके कुछ लोग देश की शांति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं इसलिए ऐसी कारवाईयां की जा रही हैं”।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

“बिना डिलीवरी के प्रचार करना तो कांग्रेस को आता था और इन्होंने 50 साल तक देश को गुमराह किया है” – विज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान मेक इन इंडिया डिलीवरी के बजाय प्रचार को प्राथमिकता देने का क्लासिक मामला है, पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि “डिलीवरी होती है तभी प्रचार होता है। बिना डिलीवरी के प्रचार करना तो कांग्रेस को आता था और इन्होंने 50 साल तक देश को गुमराह किया है”। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विकास की राजनीति को तरजीह दी है और करके दिखाया है, और जो करके दिखाया है उसको लोगों तक पहुंचाना हमारा अधिकार है इससे अगर खड़गे साहिब को परेशानी होती है तो होती रहे”।

“काली भेड़ें तो सब जगह होती हैं” – विज

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ‘अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो आप लोग उस देशद्रोही राणा सांगा की औलाद हो।’ पर विपक्ष को घेरते हुए अनिल विज ने कहा कि “ये जो हमारा विपक्ष है ये किसी न किसी तरह से जो आक्रांता हैं उनको ठीक साबित करने की कोशिश करते हैं, और इसीलिए बार बार इस तरह की बातें कही जाती हैं। उन नेताजी साहिब को महाराणा प्रताप नहीं नजर आते। शिवाजी नहीं नजर आते”। उन्होंने बताया कि “काली भेड़ें तो सब जगह होती हैं लेकिन आदर्श काली भेड़ें न होकर हीरो होते हैं। हमारी धरती ऐसे हीरों से भरी पड़ी है जो हमारे आदर्श हैं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *