March 22, 2025
saini hooda kalyan assembly

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की 8वें दिन की कार्यवाही में 2008 में हुई इंस्पेक्टर भर्ती पर हंगामा हुआ।

इस दौरान सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा आमने-सामने आ गए। इसके साथ उम्र पर हुड्‌डा विज के साथ भी भिड़े। हुड्‌डा ने इस्तीफा देने तक की बात कही।

वहीं सदन से गैरहाजिर अधिकारियों पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण भड़क गए। उन्होंने कहा कि तुरंत अधिकारियों को सदन में उपस्थित होना चाहिए। उनकी उपस्थिति सदन में अनिवार्य है।

बजट पर चर्चा के दौरान गुरुग्राम के पटौदी से BJP की महिला विधायक बिमला चौधरी ने सदन में गंदे पानी की निकासी का मुद्दा उठाते हुए एक कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक शब्द कहा। इस पर सभी हंसने लगे।

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिमला चौधरी आपको पता है कि आपने क्या कहा।

आपने अपनी चर्चा में अभी कुछ कहा, ये उचित नहीं है। इस पर बिमला चौधरी ने उन्हें कार्यवाही से निकालने का आग्रह किया और माफी भी मांगी।

वहीं जींद के सफीदों से BJP विधायक रामकुमार गौतम ने CM से कहा कि अविवाहितों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड में नौकरी ही दिलवा दो। कम से कम 15 हजार रुपए मिल जाएंगे। इनकी शादी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *