
किसान आंदोलन के चलते पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग हटाई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक बैरिकेडिंग साफ होते ही 13 महीने से बंद दिल्ली-जम्मू-अमृतसर हाईवे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।
हरियाणा पुलिस खनौरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटा रही है। 4 किलोमीटर पहले ही पुलिस ने नाके लगाकर लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है।
हरियाणा पुलिस ने खनौरी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया है।
जेसीबी, हाइड्रा समेत दूसरी मशीनों के साथ हाईवे पर सीमेंट की बैरिकेडिंग को हटवाया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।