March 11, 2025
pak train highjack

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया।

BLA ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर कब्जा किया। 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है।

पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से रिपोर्ट दी है।

शाहिद ने बताया, ‘क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं। इस दौरान 6 सैनिकों की मौत हो गई है।’

एक बयान में BLA ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया है।

रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया गया है, जिसकी वजह से जाफर एक्सप्रेस रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने इस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया।

बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट्स शामिल हैं, जो पंजाब जा रहे थे। अगर किसी तरह का सैन्य हस्तक्षेप हुआ, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *