November 21, 2024
buphinder singh hooda

रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान कर दिया है कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक है और इसके लिए वे कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है और चंडीगढ़ से पहले तो एसवाईएल के पानी की एक-एक बूंद हरियाणा लेकर रहेगा।

वे आज रोहतक स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। यही नहीं उन्होंने तो आने वाले चुनाव के लिए अपनी तरफ से एलान भी कर दिया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गरीबों को  मुफ्त बिजली दी जाएगी।

पंजाब की आप सरकार ने चंडीगढ़ पर अपना हक जताते हुए विधानसभा में रेजुलेशन पास कर दिया है। अब हरियाणा भी आपातकालीन विधानसभा सत्र बुलाने जा रहा है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है और कल दिल्ली में प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक दल की बैठक बुला ली है।

जिसमें चंडीगढ़ तथा एसवाईएल के पानी को लेकर अहम रणनीति तैयार करेंगे। हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा प्रदेश का है और इसके लिए वह हर कुर्बानी देने को तैयार है यही नहीं चंडीगढ़ से पहले तो पंजाब से एसवाईएल का एक एक बूंद पानी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी दलों के नेताओं को इस मामले में एकजुट होना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ व एसवाईएल के पानी को लेकर आप पार्टी अपना रुख स्पष्ट करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *