
हरियाणा के बजट सत्र से एक दिन पहले स्पीकर हरविंदर कल्याण ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके लिए स्पीकर ने सभी राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा है।
विधानसभा स्पीकर ने बताया कि बजट सत्र से एक दिन पहले शाम को विधानसभा सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
बैठक में सत्र की कार्यवाही, उत्पादकता बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी। इसके लिए सत्र के दौरान सदन की गरिमा और अनुशासन बना रहे और जनहित के विषयों पर सार्थक चर्चा हो, ये बिंदु भी चर्चा के विषय रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी दलों से अनुरोध किया जाएगा कि वे तथ्य आधारित तैयारियों के साथ सत्र में भाग लें और सदन प्रदेश के विकास पर गंभीरता से विचार कर सकेगा।