March 3, 2025
Pic 1 (2)

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने हरियाणा बजट सत्र को लेकर कहा कि हमारी पार्टी और सरकार हर समय तैयार है और हमारे पास बताने के लिए बहुत कुछ है। मगर अफसोस है कि हरियाणा के विपक्ष के पास पूछने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।

इनकी आपसी लड़ाई चल रही है और अभी तक यह विधायक दल का नेता तय नहीं कर सके हैं। प्रजातंत्र में दोनों पक्षों की भूमिका आवश्यक होती है, यहां विपक्ष शून्य था, शून्य है और शून्य ही रहेगा। विपक्ष आज भी बंटा हुआ है, मगर हम पूरी तरह से तैयार है।

विज आज नगर परिषद अम्बाला छावनी चुनाव के लिए मतदान के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इनको (कांग्रेस को) तब भी नजर नहीं आता था जब इनकी सरकार थी। इन्होंने जनता के लिए जो किया वह बहुत शर्मनाक है और वह देश-प्रदेश की सुर्खियां बना और उसके केस चल रहे हैं।

इसका अंजाम कुछ भी हो सकता है। अब जो हमारी पार्टी ने बीते दस सालों में विकास मनोहरलाल जी के नेतृत्व में और नायब सैनी जी जिस विकास को आगे बढ़ा रहे हैं हरियाणा में वह आज से पहले कभी नहीं हुआ। हरियाणा के किसी भी छोर पर चले जाओं नए हाईवे व सब स्टेशन बन रहे हैं। हर तरह हरियाणा प्रगति के पथ पर हैं।

“मैनें परिवहन विभाग की पहली मीटिंग में ही रोडमैप तय कर दिया था कि हमें क्या-क्या करना है” : परिवहन मंत्री अनिल विज

हरियाणा रोडवेज बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने परिवहन विभाग की पहली मीटिंग में ही रोडमैप तय कर दिया था कि क्या-क्या करना है। सभी बस अड्डों को आधुनिक बनाना, साफ-सफाई, खाने-पीने के सामान की क्वालिटी सुधारना है।

बस अड्डों पर खाने का प्रबंध है वह टूरिज्म विभाग को देने के लिए पांच शहरों के बस स्टैंड का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री जी को भेजा है। हमने यह भी कहा है कि यदि किसी कारण से वह एमओयू नहीं होता, तो जैसा रेलवे में आईआरसीटीसी खाना उपलब्ध कराती है उस तर्ज पर ऐसी कारपोरेशन हरियाणा में बनाई जाए जिससे स्टाफ व यात्रियों को अच्छा खाना दिया जा सके।

परिवहन मंत्री ने कहा कि हम बसों की ट्रैकिंग पर कार्य कर रहे हैं जिससे बस की सही स्थिति का पता चल सके। जिस प्रकार एयरपोर्ट पर फ्लाइट की स्थिति दिखती है उसी तरह बसों की स्थिति बस स्टैंड पर बोर्ड पर दिखे कि कौन सी बस कितने देर में पहुंचेगी। इससे यात्रियों को बहुत फायदा होगा। हम एक एप भी बनाने पर काम कर रहे हैं, जिससे बसों की सही स्थिति का पता चल सके। इस पर काम शुरू हो गया है और 750 बसों की खरीद के हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग में आर्डर कर दिए हैं।

जनता दरबार लगाने के प्रश्न पर मंत्री अनिल विज बोले, “अनिल विज जहां बैठ जाता हैं वहीं उनका दरबार लग जाता है और वह यह लगातार कर रहे हैं”

वहीं, पत्रकारों द्वारा कैबिनेट मंत्री अनिल विज से जनता दरबार लगाने के संबंध पर पूछे गए प्रश्न पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह जहां बैठ जाते हैं वहीं उनका दरबार लग जाता है और वह यह लगातार कर रहे हैं।

उधर, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा में जाने के बयान पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की कहानी खत्म हो चुकी है, जनता के सामने इनकी सच्चाई उजागर हो चुकी है। जनता को एक बार गुमराह किया जा सकता है, मगर बार-बार गुमराह नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *