March 3, 2025
02 KNL 01

स्थानीय दीनबंधू सर छोटू राम किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के तत्वाधान में मासिक किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान सहित जिले भर के सभी 4लॉकों से पदाधिकारियों सहित सैकड़ो की सं2या में किसानों ने भाग लिया।

किसान पंचायत की अध्यक्षता सरदार सुरेंद्र सिंह घु6मन संचालन जिला महासचिव सुरेंद्र बैनीवाल ने किया। किसान पंचायत में आगामी आंदोलन की नीति बनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से वापिस लिए गए तीन कृषि कानून के प्रावधानों को नए रूप में लागू करने की कोशिश कर रही है।

कृषि विपणन बाजार नीति किसानों, आढ़तियों और संबंधित सभी वर्गों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस नीति को वापस नहीं लेती है, तो आने वाली ११ मार्च को विरोध प्रर्दशन करने के उपरांत संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदेशभर के उपायुक्तों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।

किसान नेता मान ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मु2यमंत्री नायब सिंह सैनी पंजाब सरकार की तर्ज पर कृषि विपणन बाजार नीति को रद्द करके केन्द्र सरकार को वापिस भेजें। उन्होंने कहा कि गांव से लेकर  प्रदेश स्तर तक जोरदार आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जि6मेंदारी भाजपा सरकार की होगी। मान ने कहा कि जो केंद्र सरकार ने नई कृषि बाजार नीति का मसौदा तैयार किया है।

इसका सीधा असर प्रत्येक राज्य की अनाज मंडियों पर पड़ेगा और मंडियों का अस्तिव खत्म हो जाएगा। जबकि मंडियों का विस्तार आज के समय की जरूरत है। औद्योगिक घरानों के लिए सरकार यह नीति ला रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार औद्योगिक घरानों के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार औद्योगिक घरानों का करीब १२ लाख करोड़ रुपये का ऋण माफ कर सकती है, लेकिन मध्यम व गरीब जनता पर तरह-तरह से भारी टै1स लगा कर कमर तोड़ने का काम कर रही है। डीजल और पेट्रोल के दाम, बढ़ती महंगाई से हर आम नागरिक परेशान है।

उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे अपनी जमीन बचाने के लिए अपने बच्चों को कृषि क्षेत्र में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारी, किसान व मजदूर विरोधी है। इस मौके पर प्रदेश संगठन सचिव शाम सिंह मान, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान,चेयरमैन साहब सिंह बाजवा, निसिंग 4लाक प्रधान जोगिंद्र बसतली, इंद्री खंड प्रधान दिलावर डबकौली, कार्यालय सचिव राजकुमार नौतना,नरेंद्र धूमसी, राम दूरेजा, रणबीर कतलाहेडी, सचिव राजेंद्र राणा ओगंद, प्रेमचंद शाहपुर, रामफल नरूखेड़ी सहित काफी सं2या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *