
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में होने वाले स्नान को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री ही सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर जा सकेंगे।
जिन यात्रियों के पास आरक्षित टिकट नहीं होगा, उन्हें पहले होल्डिंग एरिया में इंतजार करना होगा और उसके बाद ही वे स्टेशन तक जा सकेंगे।
15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
वैष्णव के मुताबिक, स्टेशन पर यात्रियों की भारी संख्या के मद्देनजर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
महाशिवरात्रि पर यात्रा करने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।
अगर यात्री के पास आरक्षित टिकट है तो वह सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर सकेगा। बिना टिकट वाले यात्रियों को पहले होल्डिंग में भेजा जाएगा, जहां से वह टिकट प्राप्त कर सकते हैं।