February 24, 2025
IMG-20250223-WA0012
करनाल पुलिस ऑटो थेफ्ट  सी.आई.ए. -1 की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नाका बंदी करके सेक्टर 4, करनाल से आरोपियान…1 अंकित पुत्र महेंद्र निवासी गांव धीड जिला करनाल वा 2 शोएब उर्फ समीर पुत्र सलीम मलिक निवासी गांव गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर  प्रदेश दोनों को चौरी की मोटरसाइकल सहित गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पूछताछ पर तीन और अन्य वारदात करने बारे स्वीकार किया जिनसे कुल 3 मोटरसाइकल बरामद हुई।
3 रोहित पुत्र कृष्ण कुमार निवास ए गांव दलीयानपुर जिला करनाल को नमस्ते चौक सेक्टर 16 करनाल से चौरी की एक मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया व पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से 2 मोटरसकिल बरामद की गई। 4 विनोद कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव बिचपड़ी जिला सोनीपत को काछवा रोड करनाल से चोरी की मोटरसाइकल सहित गिरफ्तार किया गया व पूछताछ के दौरान आरोपी से एक ई रिक्शा व मोटरसाइकिल बरामद हुई।
इस संबंध में एंटी ऑटो थेफ्ट टिम के इंचार्ज निरीक्षक रोहतास सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान 7 मोटरसाइकल व एक ई रिक्शा चोरी करना स्वीकार गई। जिनमें से 6 मोटरसाइकिल व एक ई रिक्शा बरामद हो चुकी हैं। इस संबंध में आज आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *