February 20, 2025
bjp congress flags
हरियाणा के निकाय चुनावों में विधानसभा चुनावों की कहानी दोहराती दिख रही है। टिकट कटने पर भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज बागी हो गए हैं। इसके चलते मजबूरी में दोनों ही पार्टियों को विभिन्न स्थानों पर पार्षद पद के उम्मीदवारों में बदलाव करना पड़ा है।साथ ही नामांकन की जिद पर अड़े बागियों को मनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं, ताकि चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की राह में मुश्किलें न आएं।

भाजपा ने शनिवार को मानेसर नगर निगम के लिए प्रत्या​शियों की सूची जारी करते हुए सुंदर लाल यादव सरपंच को मेयर प्रत्याशी बनाया है, जिनका मुकाबला कांग्रेस के नीरज यादव से होगा। सुंदर लाल यादव पार्टी में पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह संयोजक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *