November 21, 2024

फरीदाबाद सेक्टर 21 पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दिल्ली, पलवल, ,नूँह और फरीदाबाद के तमाम पुलिस के आला अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपने अपने इलाकों के अपराधियों की लिस्ट एक दूसरे को शेयर की

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद ने मीडिया से बात करते हुए बताएं कि यह मीटिंग सफल रही है जिसमें एक दूसरे इलाकों में वेज जंपर पियो और मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट को शेयर किया गया है और संयुक्त रुप से अपराधी को कैसे पकड़ना है

इस बात पर भी चर्चा की गई है जिसके चलते जल्द से जल्द किसी भी बड़े अपराधी को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जा सकती है इसके लिए सभी पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा एक दूसरे को व्हाट्सएप पर जोड़ दिया गया है।

वहीं पुलीस कमिश्नर फरीदाबाद ने बताया की  इस बैठक में बॉर्डर क्रॉस अपराध को लेकर सहयोग में मजबूती करने के तरीके पर सहमति बनी है। मोस्ट वांटेड अपराधियों, गैंगस्टरों, पीओ, बेल जंपर्स आदि के संबंध में सूचना साझा करना और सीमा पार क्षेत्रों में उनकी गिरफ्तारी में सहयोग किया जाएगा।

तो सीमा पार से प्रभाव वाले स्थानीय आसूचना को साझा किया जाएगा। विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में किरायेदार/सेवक सत्यापन का अभियान तेज मजबूती से तेज किया जाएगा और अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोहों पर सहयोग/समन्वित कार्रवाई और निगरानी और मजबूती लाई जाएगी।

दिल्ली और हरियाणा के बीच सीमापार छापेमारी में सहयोग करने मजबूती से कार्य किया जाएगा।जेल से रिहा किए गए हार्ड कोर अपराधियों और सीमा पार क्षेत्रों में उनकी निगरानी के आंकड़ों का साझा करने में सहयोग किया जाएगा ताकि अपराध में कमी लाई जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *