
हरियाणा के CM नायब सैनी आज दूसरी बार सूरजकुंड मेले में पहुंचे। इस दौरान सीएम ने बताया कि युवाओं को गलत तरीके से विदेश भेजने वाले एजेंटों की सूची बनाई जा रही है।
सीएम के मुताबिक ऐसे एजेंटों पर लगाम कसने के लिए सरकार विधानसभा में एक एक्ट भी लाएगी।
इसी दौरान दिल्ली के चुनावी नतीजों पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि दिल्ली की जनता ने जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर दिखाया है उसको सरकार पूरा करने का काम करेगी।
दिल्ली की जनता से जो वादे केजरीवाल ने किए थे, वे किसी भी वादे पर खरे नहीं उतरे।
आयुष्मान योजना का फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दे रहे हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन के नेताओं के कुछ राज्यों में लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है।
जिन राज्यों में अब इंडिया गठबंधन को हराकर भाजपा सरकार बना रही है वहां अब ये योजनाएं लागू हो रही हैं।
इससे पहले सीएम सैनी हरियाणा भवन में गए थे। जहां बीजेपी की जीत की खुशी में उन्होंने जलेबी का भंडारा लगाया था।