
तीन बार लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हार गए। डिप्टी CM रहे मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। 12 साल बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से बाहर हो गई है, लेकिन ये तख्तापलट कैसे हुआ?
ED-CBI ने केजरीवाल को जेल भेजा, BJP ने मुद्दा बनाया नवंबर 2021 में केजरीवाल सरकार नई शराब पॉलिसी लेकर आई।
6 महीने बाद ही LG वीके सक्सेना ने पॉलिसी में गड़बड़ी बताते हुए CBI जांच की मांग कर दी।
अगस्त 2022 में CBI ने करप्शन और ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज किए। 21 मार्च को ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
केजरीवाल कुल 177 दिन जेल में रहे। BJP ने अपने चुनावी कैंपेन में इसे मुद्दा बनाया। केजरीवाल खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहते थे और BJP ने उन्हें बार-बार ‘कट्टर बेईमान’ कहा।