अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 बुधवार दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर अमृतसर के श्रीगुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच गया।
अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के बाद अवैध आप्रवासियों पर सख्ती हुई है। इसी के तहत इन 104 भारतीयों को अवैध प्रवासन का दोषी मानते हुए उन्हें वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया है। यह सैन्य विमान शाम 5 बजकर 32 बजे इन लोगों को छोड़ने के बाद वापस लौट गया।
विमान में सभी यात्रियों के पांव, हाथ व कमर हथकड़ियां में बांधकर रखे गए थे, लेकिन एयरपोर्ट पर उतारने से पहले विमान में उनकी हथकड़ियां उतार ली गईं। अमेरिका से भेजे गए 104 लोगों की उपलब्ध करवाई गई सूची में 23 महिलाएं, 12 बच्चे व 79 पुरुष हैं। इनकी आयु 10 वर्ष के लेकर 41 वर्ष के बीच है।