
1 अप्रैल से सोहना से गुड़गांव जाने वाले लोगों को अपनी अब जेब ढीली करनी होगी क्योंकि अब से घामडोज टोल टैक्स को शुरू कर दिया गया है । टोल के शुरुआत होते ही आस पास के लोगों में इस को लेकर भारी विरोध पनपने लगा है। लोगों का सीधे तौर पर आरोप है कि गुड़गांव में अभी नेशनल हाईवे तैयार नहीं हुआ। लेकिन उसके बाद जबरन लोगों से टोल वसूला जा रहा है।
वही उसको लेकर आने वाले दिनों में टोल को लेकर एक विरोधी अभियान चलाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ टोल के अधिकारियों ने बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों के लिए ₹315 रुपए का मासिक पास दिया जायेगा।
वही 45 रुपये एक तरफ का टोल लोगों से 1 अप्रैल से वसूल किया जाएगा। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई। गौरतलब है कि टोल को लेकर क्षेत्र के लोगों में शुरू से ही भारी विरोध चल रहा है इसको लेकर पहले भी एक महापंचायत का आयोजन टोल टैक्स के समीप किया जा चुका है