हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पंचकूला में पंचायती राज विभाग के रिटायर्ड अकाउंट अफसर के घर रेड की।
इस दौरान अलमारी और बेड में छुपाए 3.60 करोड़ कैश और सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए। कैश इतना ज्यादा था कि ACB की टीम को इसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।
ACB की टीम की यह कार्रवाई पलवल जिले में हसनपुर के ब्लॉक विकास एवं पंचायत अफसर (BDPO) के ऑफिस में हुए 50 करोड़ के घोटाले के मामले में हुई।
जिसमें लॉगइन आईडी का मिसयूज कर फंड आवंटित किया गया। इसके बाद उस फंड को सही दिखाने के लिए एक फर्म के नाम पर बार-बार फर्जी बिल काटे गए।
सोमवार रात शुरू हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने क्लर्क और अकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया है।