सीएम योगी ने कहा- पंजाब में इन्होंने महिलाओं से जो एक हजार रुपए देने का वादा किया, वो वादा पूरा नहीं किया। इसलिए वहां महिलाओं ने इनकी पार्टी का घेराव किया।
यहां दिल्ली में ये लोग मुल्ला-मौलवी को वेतन देते थे। आज दिल्ली की आर्थिक स्थिति इतनी बदहाल कर चुके हैं कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला।
वहां से जब हो-हल्ला हुआ, तो उस मुद्दे को डाईलूट करने के लिए कहा कि हम पुजारियों को भी देंगे।
मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी टीम से पूछना चाहता हूं कि क्या किसी मंदिर के सुंदरीकरण के कार्ययोजना को कभी आगे बढ़ाया है?
मॉडल देखना है तो आइए काशी विश्वनाथ धाम को देखिए। मॉडल देखना है तो अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर को देखिए। मॉडल देखना है तो प्रयागराज के महाकुंभ में आइए। आस्था का सम्मान ऐसे होता है।