महेन्द्रगढ़ में सूर्यास्त के बाद प्रशासन द्वारा जो रेलवे रोड पर पुलिस लाइन के साथ रोड पर स्थित दुकानें खोखो को हटाने की कार्यवाही की गई उससे पूरे नगर में रोष व्याप्त है। यह कार्यवाही की जा रही तब लोगो की आंखों से आशु बह रहे थे। इसे रोकने के लिये स्थानीय नेताओं का तांता लग गया लेकिन प्रशासन ने किसी की कोई सुनवाई नही की।
फिर लोगो ने इसकी सूचना पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से की उस समय वे नारनौल एक बैठक में थे। वही से वे मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को तुरंत इस कार्यवाही को रोक कर दुकानदारों से बातचीत कर इसका हल निकालने की बात कही लेकिन पुलिस के एक भी अधिकारी व कर्मचारियों ने उनकी बात नही मानी और एक कि जगह तीन जेसीबी से तोड़ने की कार्यवाही को और तेज कर दिया गया। फिर रामबिलास शर्मा ने नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता, गृह मंत्री अनिल विज सहित मुख्यमंत्री से बात कर सारे मामले से उन्हें अवगत करवाया। तब जाकर एसडीएम दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर तोड़ने की कार्यवाही को रुकवाया। जिस समय तक 34 मे से 29 दुकानें पूरी तरह से टूट चुकी थी।
रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज की कार्यवाही को देख कर मेरा भी दिल दहल गया। मैं जेसीबी के सामने खड़ा हो गया लेकिन कई अधिकारियों ने उनकी बात भी नही मानी। इस पर उन्होंने नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता, गृह मंत्री अनिल विज सहित मुख्यमंत्री से बात कर सारे मामले से उन्हें अवगत करवाया। तब जाकर एसडीएम दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर तोड़ने की कार्यवाही को रुकवाया। मेरी मुख्यमंत्री से बात हो गई है इस कार्यवाही की जांच होंगी और जिसमे छोटे से लेकर बड़े तक कोई भी अधिकारी शामिल होंगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।